Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » Love Shayari » तन्हा रहना - Tanha Rehna

तन्हा रहना - Tanha Rehna

तन्हा रहना - Tanha Rehna (Love Shayari)
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.

Comments

  1. वीरेंदर जी बहुत ही खूबसूरत शायरी है बहुत ही खूबसूरत तरीके से प्यार के दर्द को दर्शाया है आप ऐसे ही शायरियों को शब्दनगरी पर भी लिख सकते हैं वहां पर भी तुमसे कॉन कहेगा आके जैसे लेख पढ़ व लिख सकते हैं. . . .. . . . . .

    ReplyDelete

Post a Comment