Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

कहो तोह फूल बन जाऊं

कहो तोह फूल बन जाऊं ,
तुम्हारी ज़िन्दगी का असूल बन जाऊ,
सुना है रेत पे चल के तुम महक जाते हो ,
कहो तो अबकी बार ज़मीन की धुल बन जाऊ,
बहुत नायाब होते है जिन्हे तुम अपना कहते हो ,
इजाज़त दो की मैं भी इस क़दर अनमोल बन जाओ .!

Comments

Post a Comment

Popular Posts