Shiv Shayari - Mahadev Shayari - Shiv Shankar Shayari in Hindi
शिव मेरी कामना, शिव हीं मेरा कर्म है,
शिव ही मुझमे कठोर और शिव ही मुझमें मर्म है..
शिव मेरा जीवन और शिव ही मेरे विचार है,
शिव मेरी करुणा, शिव ही तो मेरा प्यार है..
शिव मेरी चेतना, शिव मेरा ध्यान है,
शिव मेरा धैर्य, शिव ही मेरा स्वाभिमान है..!!
ॐ-नमः-शिवाय..!! ॐ-नमः-शिवाय..!!🙏🌿
मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मैं…
श्मशान मे जलने के बाद।
जय महांकाल
Shiv Shayari - Mahadev Shayari - Shiv Shankar Shayari in Hindi
सैकड़ो दर्द मंद मिलते है,
काम के लोग चंद मिलते है,
जब मुसीबत आती है,
एक महादेव के सिवाय
सबके दरवाजे बंद मिलते है !!
!!….हर हर महादेव….!!
जय महाकाल
0 comments
Post a Comment