Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

सैल्फी स्पैशल शायरी

सैल्फी स्पैशल शायरी

Best Hindi selfie Shayari, Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts , सैल्फी स्पैशल शायरी


सेल्फी लेते वक्त पेट को अन्दर खीचना कोई कला से कम नहीं होता

कुछ लोग शादी -पार्टी में सिर्फ इसलिए जाते है
ताकि सेल्फी निकाल कर F B पर अपलोड कर सके

सुन पगली जितनी F B पे तेरे फ्रेंड है
उससे ज्यादा तो हमारी सेल्फी पे लाईक कॉमेट है

करीब आ तेरी आँखों में खुद को देख लू
बहुत दिनों से सेल्फी निकाली नहीं मैंने

आजका लड़के या लडकिया अगर गंगा में नहाने जाए
तो पहले फोटू खीच कर F B फर अपलोड करेंगे

सेल्फी लेने में २ सिकेंड लगते है लेकिन
इमेज बनाने में ज़िन्दगी गुजर जाती है

ना जाने क्यों सेल्फियाँ तो लेना मज़बूरी सा हो गया,
सिर्फ खुश दिखना….
खुश होने से ज्यादा जरुरी सा हो गया

Selfie लेने वालों के हाथ कानुन से भी लम्बे होते हैं

इतना तो साला बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोंच नहीं निकालता होगा,
जितना लड़कियां आजकल सेल्फी लेने के समय होठ निकालती हैं।

घड़ी-घड़ी सेल्फ़ी खींचने वाली लडकियों के मोबाइल . . . . . . .
अब कुछ कुछ टाइम बाद खुद ही बोल पड़ते है
चलो मुँह बनाओ बेबी सेल्फ़ी लेनी है

यूँ चिपक-चिपक कर सेल्फी नाले पगली..
ब्रेकअप हो गया तो Crop भी ना कर पायेगी.।

आशिकी की हद तो देखो😕
.
लड़के के मरने के बाद लड़की भी चिता पर लेट गयी
ये देख के सभी लोंगो के आँखों में आँसु .अा गए,😖😭
लेकिन ये क्या??😮😮😮
.
.
.
.
उस ने सेल्फी खींच कर पोस्ट किया -😱
“Me with My ex boy Friend”.😵
at शमशान घाट – Feeling VIDHVA…!!! with pandit ji & 14 others 😜😂😂😂😂
माँ कसम आशिक़ी पर से भरोसा उठ गया😁😂😘😜

तेज ठण्ड होने के कारण
लडकियों की नाक बहने से
सेल्फी में आई भारी गिरावट

तेज बारिश होने के कारण
लडकियों का मेकप धुलने से
सेल्फी में आई भारी गिरावट

Best Hindi selfie Shayari, Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts , सैल्फी स्पैशल शायरी

Comments

Popular Posts