Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

परखना मत

hindi shayari for successful relationship

परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता
  किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता
बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
  जहां दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता
हजारों शेर मेरे सो गये कागज की कब्रों में
  अजब मां हूं कोई बच्चा मेरा ज़िन्दा नहीं रहता
तुम्हारा शहर तो बिल्कुल नये अन्दाज वाला है
  हमारे शहर में भी अब कोई हमसा नहीं रहता
मोहब्बत एक खुशबू है, हमेशा साथ रहती है
  कोई इन्सान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता
कोई बादल हरे मौसम का फ़िर ऐलान करता है
  ख़िज़ा के बाग में जब एक भी पत्ता नहीं रहता !!

Comments

  1. मेरे अश्कों ने कई आँखों में जल-थल कर दिया 
    एक पागल ने बहुत लोगों को पागल कर दिया 
    अपनी पलकों पर सजा कर मेरे आँसू आप ने 
    रास्ते की धूल को आँखों का काजल कर दिया 
    मैं ने दिल दे कर उसे की थी वफ़ा की इब्तिदा 
    उस ने धोका दे के ये क़िस्सा मुकम्मल कर दिया 
    ये हवाएँ कब निगाहें फेर लें किस को ख़बर 
    शोहरतों का तख़्त जब टूटा तो पैदल कर दिया 
    देवताओं और ख़ुदाओं की लगाई आग ने 
    देखते ही देखते बस्ती को जंगल कर दिया 
    ज़ख़्म की सूरत नज़र आते हैं चेहरों के नुक़ूश 
    हम ने आईनों को तहज़ीबों का मक़्तल कर दिया 
    शहर में चर्चा है आख़िर ऐसी लड़की कौन है 
    जिस ने अच्छे-ख़ासे इक शायर को पागल कर दिया
    Read a huge collection of Rahat Indori Shayari

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts