महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पढिए ये अनजानी बातें
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो शायद आप न जानते हों।
(Read Some Amazing Facts about Mahendra Singh Dhoni)
महेन्द्र सिंह धोनी के कैरियर पर एक नज़र
व्यक्तिगत जानकारी
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूरा नाम
|
महेन्द्र सिंह धोनी
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उपनाम
|
माही
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कद
|
5 फ़ुट 9 इंच (1.75 मी)
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बल्लेबाजी की शैली
|
दाये हाथ के बल्लेबाज़
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गेंदबाजी की शैली
|
दाये हाथ के मध्यम गती के गेंदबाज़
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भूमिका
|
विकेट कीपर, कप्तान
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय जानकारी
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय
|
· भारत
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहला टेस्ट
|
2 दिसंबर 2005 ( श्रीलंका के खिलाफ)
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतिम टेस्ट
|
2015 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहला
वनडे
|
23 दिसंबर 2004 (बांग्लादेश के खिलाफ)
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आखिरी एक दिवसीय
|
26/3
/2015 ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कैरियर के आँकड़े
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
धोनी के बारे में पढिए ये अनजानी बातें :-
1. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013) का खिताब जीत चुका है.
2. धोनी का पहला प्यार फुटबॉल रहा है.
3. महेंद्र सिंह धोनी अपने बालों के स्टाइल के लिए भी मशहूर रहे हैं. कभी लंबे बालों के लिए जाने जाने वाले धोनी समय समय पर हेयर स्टाइल बदलते रहे हैं ।

4. धोनी साल 2011 में भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाए गए.
5. महेंद्र सिंह धोनी की शादी चार जुलाई, 2010 को देहरादून की साक्षी रावत से हुई ।
6. एम.एस धोनी को पहली नौकरी भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के तौर पर मिली थी।
7. एमएस धोनी दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे हैं। उनकी कमाई 150 से 190 करोड़ रुपये सालाना थी।

8. महेंद्र सिंह धोनी मोटरबाइक्स और महंगी कारों के दीवाने हैं। धोनी के पास कभी सिर्फ एक साइकिल हुआ करता थी। तब खड़गपुर में वह अपने रूममेट रॉबिन कुमार की बजाज पल्सर चलाया करते थे।