हिन्दी में चुटकुले पढें - हँस-हँस कर लोट-पोट हो जाओगे
हिन्दी चुटकुले, जोक्स , Hindi jokes and chutkule collection in hindi
एक बार एक विदेशी कुत्ता भारत आ गया...
देशी कुत्तो ने पूछा, भाई आपके वहाँ कोई कमी है जो आप यहाँ आ गये ?
उसने कहा, मेरे वहाँ का रहन सहन , वातावरण, खान पान, जीवन स्तर सब कुछ यहाँ से ज्यादा अच्छा है।
लेकिन भौकने की जैसी आजादी भारत में है ऐसी संसार में कहीँ नही है।

यदि आपका वजन पृथ्वी पर 100 kg है तो
मंगल ग्रह पर यह 38 kg होगा
और चाँद पर बस 16.6 kg 😊😊
मतलब...
आप मोटे बिलकुल नहीं हैं बल्कि गलत ग्रह पर है।
~~भार वही, सोच नई। 😃😃😃
- अखिल भारतीय जिम ना जानेवाली संघटना

गांव के लङके का IAS मे selection हो गया
Dj बज रहा था
मिठाईयाँ बंट रही थी
लोग बधाईयाँ दे रहे थे
इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि
-------
थोङा और पढ लेता तो मास्टर बन जाता।

पत्नी सुबह-सुबह उठ कर मेकप कर रही थी।
पती - पगला गई हो क्या..?
पत्नी - चुप रहो, मुझे अपने फोन का लोक खोलना है
ये चेहरा पहचान कर ही खुलता है और ये मुझे पहचान नही रहा है।

पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं…।
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं…!.
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.।
.पप्पू – लगते तो नेपाली जैसे हो…

गृह शांति मंत्र
~ तुम बहुत सुंदर लग रही हो
~ काम भी कितना करती हो
~ पतली हो गयी हो
~ थक जाती होगी
~ अपना ख्याल रखो
~ तुम्हारे मायकेवाले कितने अच्छे है
इस मंत्र का घर में प्रतिदिन तीन-चार
बार जाप करने से परिवार में सदा
शांति रहती है और इस झूठ का पाप भी नहीं लगता।
सभी शादी-शुदा लोगों को समर्पित

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए
वो 40 कार्ड ले रहे थे ।
सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –
“तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू । ”
पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ
धन्धे में सब जायज है
स्मार्ट वकील!

बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
.
.
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?

एक आदमी प्रार्थना कर रहा था !
तभी वहाँ भगवान प्रकट हुए और
बोले - "मन्नत मांगो "
आदमी बोला - "मुझे शादी-शुदा
से अविवाहित बना दो "
प्रभु बोले - "बेटा, मन्नत मागो .
जन्नत नहीं !"

मेने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत कि.,
वोह मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy j7
मेने कहा जा बहन जा..
अल्लाह तेरा घर आबाद करे...
हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे
कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं

अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी भारत ही है वरना...
.
पत्नियाँ तो कहती रहती कि
लन्दन वाले भैरो बाबा के यहाँ मन्नत मांगी है वहाँ जाना है,
.
ऑस्ट्रेलिया वाली माता जी के यहाँ चढावा चढाना है,
.
अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढाने जाना है!
.
बेचारा पति तो ऐसे ही खत्म हो जाता

डेकोरेशन कोर्स की क्लास चल रही थी....
टीचर ने पूछा....
" कम से कम एरिया मे
ज्यादा से ज्यादा सजावट
का एक उदाहरण दें.... ??"
सब सोच रहे थे.....!!!!
तभी पीछे से आवाज आई
"औरत का चेहरा "

सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।
पिता : कितना कमाते हो?
लड़का : हर महीने 26000
पिता : मैं अपनी बेटी को 25000 पाकिट मनी के हर महीने देता हूं।
लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं।
पप्पू को चाँद पर भेजने का फैसला हुआ I
आधे रस्ते जाकर पप्पू राकेट से कूद गया और
चिल्लाया,
"कमीनो आज तो अमावस्या है, चाँद तो होगा ही नहीं I"

बडी दुविधा होती रही थी जब :
1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'।
2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'बैटरी',
3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया: सेल मतलब 'बिक्री',
4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'जेल',
5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: सेल मतलब 'मोबाइल',
पढ़ाई ही छोड़ दी भाई साब, यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और
सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट' !!

बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
.
ड्राईबल , जोर जोर से रो रहा था ,,हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
.
.
पप्पू - चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है

जिस दिन भी अपने स्कूल के सामने से निकलूंगा..
अंदर जाकर अपने मैथ्स के Teacher से पूछूँगा ज़रूर...
सर, वो जो आपने पढ़ाया था..
साइन थीटा/ कॉस थीटा .. वगैरह वगैरह..
वो हमें यूज़ कब करना है ?

साला जो टीचर बोलता था - कि दारू पीना बुरी बात है ...
आज फौज में भर्ती होने के बाद....
वही टीचर बोलता है - कि कैंटीन से दो बोतल निकलवा दे यार ....

मैडम पप्पू से, "तुम स्कूल लेट क्यों आये?
पप्पू: मैडम कल रात सपने में मैं कनाडा चला गया था!
मैडम: और पिंकी तुम?
पिंकी: मैडम, मैं पप्पू को एअरपोर्ट छोड़ने गयी थी!

Mom - जा किचन से छोटी प्लेट लेके आ।
Girl:- मम्मी नही दिख रही__कहा रखी है?
.
.
Mom:- गैस चालू करके मोबाईल मे आग लगा...
फिर अपने आप दिख जायेगी।

हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे थे।
.
.
.
.
.
नौकरी की भाग दौड़ ने भैरोबाबा
बना दिया।

शुक्र है बीबियां दारु नहीं पीती..
.
.
.वरना
.
.
.जो बिन पियें इतनी बकबक करती हो..
पी ले तो कोहराम मचा दे !!

एक आदमी छोटा जूता पहन कर जा रहा था।
चुन्नू: अंकल जी जूता कहां से लिया है।
आदमी (चिढ़ते हुए): पेड़ से तोड़ा है।
चुन्नू: तोड़ना ही था तो 2 महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा हो जाता।
