अगर तलाश करूँ - Payar Mein Juddai Ke Liye Shayari
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जायेगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा,
तुम्हे ज़रूर कोई चाहतों से देखे गा,
मगर वो आँख हमारी कहाँ से लाएगा,
न जाने कब तेरे दिल पर नई सी दस्तक हो,
मकान खाली हुआ है तो कोई आएगा,
में अपनी राह में दीवार बन के बैठा हूँ,
अगर वो आया तो किस रास्ते से आएगा,
तुम्हारे साथ ये मौसम फरिश्तों जैसा है,
तुम्हारे बाद ये मौसम बहोत सताएगा.....
Comments
Post a Comment