Collection of Hindi Love Shayari for Boys and Girls
Collection of Hindi Love Shayari for Boy-Friend and Girl-Friend
तेरे नैनो संग प्रित लगा के बावरें भये नैन,
तुझ बिन सावरे ना आये किसी पल चैन,
हर आहट पे तेरी बाट निहारू मनमोहना,
फूलो की इस रूत मे किसे सुनाऊ मे बैन
"हुस्न पर जब भी मस्ती छाती है,
तब शायरी पर बहार आती है,
पीके महबूब के बदन की शराब,
जिंदगी झूम-झूम जाती है".......
हम "मेहमान" नहीं
"रौनके" "महफिल" हैं,
"मुद्दतों" तक "याद" करोगे कि,
" ग्रुप " में कोई "आया" था....
बाहर से आप पत्थर ही सही ,हमे मालूम है
आप मोम सा कोमल दिल रखती है
खुली पलकों में झूठा गुस्सा ही सही
लेकिन बंद पलकों में मोहब्बत बेशुमार रखती है।।
Comments
Post a Comment