Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

Celebrity Jokes

Priyanka Vs Tanmay Bhatt Jokes
Hindi Joke Priyanka Vs Tanmay Bhatt

1)
तन्मय भट्ट के घर चोर आया,
तन्मय चोर के उपर बैठा और बोला
रामु पुलिस को बुलाओ,

रामु - साहब चपल नहीं मिल रही।
चोर बोला मेरी पहन ले पर जलदी जा...
2)
एक नारी का भावुक सन्देश
मैं एक बेटी हूँ,
मैं एक बहन हूँ,
मैं एक बीवी हूँ,
मैं एक माँ भी हूँ
पर खबरदार जो किसी ने आंटी बोला तो।
3)
हरीलाल का पेट खराब था…
पत्नी बोली – “आजवाइन ले लो.”
हरीलाल -शाम को टुन्न होकर घर आया

तो पत्नी बोली — यह क्या है…..
हरीलाल — वही जो तूने सुबह कहा था कि
“आज वाइन ले लो”
4)
पत्नी : ये लो खाना।
केजरीवाल : ये क्या है?
पत्नी : दाल चावल।
केजरीवाल : नहीं खाऊंगा
पत्नी : क्यों ??
केजरीवाल : दोनों मिले हुए है।।

Comments

Popular Posts