Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

New Year Hindi Shayari - जरा सा मुस्कुरा देना

जरा सा मुस्कुरा देना नऐ साल से पहले,
हर गम को भुला देना नऐ साल से पहले,
ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया,
सबको माफ कर देना नऐ साल से पहले ।
क्या पता फिर मौका मिले न मिले,
इनलिए दिल को साफ कर देना नऐ साल से पहले,
कहीं ये संदेश हमसे पहले कोई आपको ना भेज दे,
इसलिए नऐ साल की शुभकामनाऐं नऐ साल से पहले ।

नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाऐं..
Happy New Year

Comments

Post a Comment

Popular Posts