फेसबुक के दीवानों सुन लो एक दिन ऐसा आएगा |
कम्प्यूटर और मोडम तेरा यहीं पड़ा रह जाएगा |
पासवर्ड अपना भूल जाएगा ,ढूदेगा फिर गली गली ,
लेलो रे कोई फेसबुक का प्यारा ,राम नाम है सब से भली ||
क्या करता है मेरी मेरी यह तेरा लैपटाप नहीं ,
झूठे फेसबुक पर फंसा हुआ है वो सच्चा इन्सान नहीं
दो दिन का नेट पर डेरा है ,अंत में होगी चला चली ,
ले लो रे कोई फेसबुक का प्यारा ,राम नाम है सबसे भली |
जिसने राम की माला पकड़ी वे तो मालामाल हुए ,
इन्टरनेट का बिल भर भर के नेट वाले कंगाल हुए ,
फेसबुक ट्विटर वालो सुन लो बात सुनाऊ खरी खरी
ले लो रे कोई फेसबुक का प्यारा राम नाम है सबसे भली |
कम्प्यूटर और मोडम तेरा यहीं पड़ा रह जाएगा |
पासवर्ड अपना भूल जाएगा ,ढूदेगा फिर गली गली ,
लेलो रे कोई फेसबुक का प्यारा ,राम नाम है सब से भली ||
क्या करता है मेरी मेरी यह तेरा लैपटाप नहीं ,
झूठे फेसबुक पर फंसा हुआ है वो सच्चा इन्सान नहीं
दो दिन का नेट पर डेरा है ,अंत में होगी चला चली ,
ले लो रे कोई फेसबुक का प्यारा ,राम नाम है सबसे भली |
जिसने राम की माला पकड़ी वे तो मालामाल हुए ,
इन्टरनेट का बिल भर भर के नेट वाले कंगाल हुए ,
फेसबुक ट्विटर वालो सुन लो बात सुनाऊ खरी खरी
ले लो रे कोई फेसबुक का प्यारा राम नाम है सबसे भली |
good yaar
ReplyDeleteदेखे दुनिया के सबसे बेहतरीन ब्लॉग में से एक ब्लॉग http://guruofmovie.blogspot.in/
ReplyDelete