Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

Romantic Love Shayari Collection - रोमैंटीक शायरी

Romantic Love Shayari Collection - रोमैंटीक शायरी

रोमैंटीक शायरी, प्यार, महोब्बत, इश्क करने वालों के लिए है ये शायरी संग्रेह - Large Collection of Romantic Love Shayari



मौसम ए इश्क़ है ऐ..
जरा खुश्क हो जाऐगा..
ना उलझिये हमसे जनाब..
वर्ना इश्क हो जाऐगा..

शोहरतौ का पैमाना सिर्फ पैसा नहीं होता है
जो दिल पर राज करे वो भी मशहूर होता है !!

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है..
तू दूर है फिर भी हर पल मेरे पास है..

ये अपनी ही महफ़िल में भी मेहमान हो जाता है...
तुझे ना देखे तो दिल अक्सर परेशान हो जाता है।

जिसकी रूह में बस गया हो कोई.....
उसकी नज़दीकियों के मायने ना पूछिये....।।

अभी #ख़ूबसूरत #हुस्न है ...
#आशिक़ हज़ार मिलेंगे...!
जो #झुर्रियों में तुझे चुम सके
ऐसा दिलबर तलाश कर...

दिल मेरा फिर कोई गीत गुनगुना रहा है..!
सुना है मोहब्बत का दिन करीब आ रहा है.....!!

खुशबू इन गुलाबों की चुपके से कानों में कह गई,
पास तो नहीं हो मगर....दिल में बसे हो तुम...!!

तुमसे बात न हो तो,
पल पल याद करते है हम..!!
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम....!!!!

बातें लिख दूँ ..
हसीं सुब्ह की शाम की
इक ग़ज़ल लिख दूँ मैं आप के नाम की......

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….
तो भी दिल धड़क जाता है….

बना दे मुझे अपने दिल का एडमिन...
देख कितनी खुशियाँ तेरी जिंदगी में ऐड कर दूँगा

तेरा मेरा मिलना भी क्या खूब है..
तू महोब्बत की किताब,
मै लफ़्ज़ो का जादूगर....

इश्क का ख्याल,
और ख्याल में है इश्क,
मत पूछ यार,
किस हाल में है इश्क,

मिली हैं रूहें तो..
रस्मों की बंदिशें क्या है..
यह जिस्म तो ख़ाक हो जाना है,
फिर रंजिशें क्या है.

मालूम नही ये इश्क़ है या नही,
पर जो तेरा एहसाह है कमाल है।

खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें !!

रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए,
तुम कहीं ओर महको तो बुरा लगता है..

कभी तो यकीन कर लो तुम मेरी #मोहब्बत का
कहीं उमर न गुज़र जाये मुझे #आज़माने में....!!

आँखें भले ही सबको देखती हैं,
लेकिन धड़कने तेरे लिए ही धड़कती हैं..

क्या बताये तुम्हें अपनी चाहतों का आलम,
वो पल ही याद नहीं जिस पल तुझे हम भूले हो..

खुद को जला के रोशन किया
मैने अपनी महोब्बत को,
और महफिल में लोग उन्हे कहते है
वाह क्या चाँद सी सूरत है...

रूह के रिश्तो की यही खासियत है हुज़ूर,
महसूस हो जाती है ...कुछ बातें अनकहीं

अधूरी है ख्वाहिश,
सिमट रही है जनवरी..
खड़ी है चौखट पे,
इश्क़ वालों की फरवरी...!!

तुम मेरे लिए सिर्फ मेरे हो,
और ये काफी है मेरे लिए .

हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है !!

अनदेखे... बेनाम धागों में,
यूँ बाँध गया है कोई
वो साथ बी नहीं और
हम आज़ाद भी नहीं .

जब आती है याद तुम्हारी ,
तो कर के आँखें बंद ,
तुम्हे miss कर लेते हैं ,
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती ,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss 😘कर लेते हैं।
😘 Happy Kiss Day😘

तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ..
एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए

उनको उलझा के कुछ देर सवालो मे,
हमने जी भर के देख लिया उनको…!!

तुम बेहद पसंद थी मुझे और हमेशा रहोगी,
बस वजह ना पुछना हम बता नही पाएंगे

उनकी गहरी नींद का मंज़र भी...
कितना हसीन होता होगा...तकिया कहीं...
ज़ुल्फ़ें कहीं...और वो खुद कहीं..!!

आ जाती है ,
कैसे_तुमको_नींद_बिना_कुछ_कहे...
हमको नींद में भी ,,
तुमसे_कुछ_कहना_होता है....!!

फुर्सत मिले तो चले आओ ना मेरे पास,,
देखो रंग में रंगने का दिन भो नजदीक आ गया ,

किन लफ्ज़ों में बयाँ करूँ मैं
एहमियत आपकी..
आपके बिन अक्सर हम
नामुकम्मल से रहा करते है..!!

खुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नकाब मे..|
बेवजह हमारी नजरों पर इल्जाम लग गया...||

Comments

Popular Posts