Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

नोटबंदी पर पढें ये मस्त चुटकुले... (Daily Updated)

Funny Jokes on Demonetisaion

नोटबंदी पर पढें ये मस्त चुटकुले... 500 & 1000 Rupees Note Banned Funny FB Status Lines, SMS Jokes


एक भेडो की सभा मे चुनाव होने थे।

लंबा चुनाव प्रचार था। बडे-बडे लुभावने वादे किये थे नेता जी ने।

एक चुनावी वादा यह भी था की सभी भेडों को सर्दी से बचने के लिए एक एक कंबल दिया जाएगा , जिसके लिए ऊन विदेशों से मंगवाई जाएगी।

सरकार बनाने के पश्चात विदेशों से ऊन मंगवाने मे नेता असफल रहा।

सर्दियॉ आने पर भेडो के समूह ने कंबल के लिए शोर मचाया।

नेताजी बडे शातिर थे।

बहुत सोचने समझने के बाद उसने ऊन की व्यवस्था अपने देश मे से ही करने का निर्णय लिया और अपनी सभी भेडो को मूंडने का आदेश दे दिया।

इस पोस्ट का कालेधन/नोटबन्दी से कोई संबंध नही है।



एक बाबा ने आवाज लगाई

"बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है"



अंदर से आवाज आई

"तेरी बहन बैंक गयी है,

आज तेरा जीजा भी भूखा है"।


लड़की की शादी तय
हो गई है.. पर

दहेज में लड़के वाले
5 बैंक अकाउंट
जीरो (0) बैलेंस वाले
माँग रहे हैं ...

विपक्ष रोज नए नोटों में
नयी नयी गलतियां खोज
कर ला रहा है।


आज राहुल गांधी कह
रहा था
की गाँधी जी के
चश्मे  का नंबर गलत है। 

गांधारी और कुंती बात कर रहे थे

गांधारी -
मैंने अपने 100 पुत्रों को बैंक भेजा,
वहां से वो 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से
2 लाख रुपये बदलवा आये ।


कुंती -
ये तो कुछ भी नहीं,
मेरे पांडव द्रोपदी से शादी का कार्ड दिखाकर
2.50 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से 12.50 लाख ले आये ।


मोदी - हे पार्थ, बाण चलाओ!
अमित शाह- परन्तु किस पर चलायें प्रभु?
मोदी - पार्थ…तुम सिर्फ बाण चलाओ…केजरीवाल खुद उछल के बीच में आ जाएगा।                    

आजकल कुछ लोग tv पर जैसे ही सुनते है ....
मेरे प्यारे देशवासीयो ...
.
.
.
.
.
.
.
.
*ये सुनते हि रोंगटे खडे हो जाते हैं *



She: यहाँ से बैंक कितनी दूर है?
Me: 1किलोमीटर
She: रास्ता किधर से है?
Me: बस मेरे पीछे खड़े हो जा!                



बैंक कर्मचारी (ग्राहक को) – अब पैसे बदलने से पहले स्याही लगानी पडेगी...
ग्राहक – साहब, आप चाहे गर्म-गर्म चिमटा लगा दो, पर मेरे पैसे बदल दो...


 कल एक शादी कार्डधारक को बैंक मैनेजर ये समझाते समझाते परेशान हो गया कि यहाँ ढाई लाख उसी को मिलते हैं जिसके खाते में जमा रहते हैं। वो मानने को तैयार ही नहीं था।

बोला मोदीजी ने बोला है कि जिसके घर में शादी हो उसे ढाई लाख मिलेंगे, ये नहीं बोला की खाते में जमा भी होने चाहिए
ये तो चीटिंग है



अंगूरी भाभी – सुनिए भरभूति जी,
लड्डू के भैया ने हमरा बैंक में
खाता खुलवा दिया है।

विभूति -अच्छा भाभी जी कौन सी बैंक में ?

अंगूरी भाभी – “चड्डी फसी”बैंक  में।

विभूति बेहोश होते होते बचा,
फिर बोला – भाभी जी… वो “चड्डी फसी” बैंक नहीं,
“एच डि ऍफ़ सी” बैंक होता है।

अंगूरी भाभी – सही पकडे है।



राम राज्य का सा अभास हो रहा है।
जेल खोल दो कोई भागने को तैयार नहीं।
तिजोरी खोल दो कोई लूटने को तैयार नहीं।

इसे कहते है राम-राज्य...

एक बात माननी पडेगी ...

अभी तक टीवी पर एक भी आदमी को
यह कहते हुए नही सुना

कि नोट बंदी से दारू खरीदने मे
समस्या हो रही है,


इसे कहते है सयंम ..

Comments

Popular Posts