Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

Na Maang Kuch Jamane Se

न माँग कुछ जमाने से,
ये देकर फिर सुनाते हैं।
किया एहसान जो एक बार,
वो लाख बार जताते हैं।
है जिनके पास कुछ दौलत, समझते हैं खुदा हैं हम।
ऐ बन्दे तू माँग श्याम मुरलीवाले वाले से,
जहाँ माँगने वो भी जाते हैं।
***जय श्री राधे कृष्णा जी***

Comments

Popular Posts