Skip to main content

Featured

Uski Masrufiyat Mera Intzaar

सब उसकी., मसरूफियत में शामिल हैं...!! बस एक ., मुझ  बे-ज़रूरी के सिवा.....!! #Uski Masrufiyat 

नेताजी मरकर - Very Funny

नेताजी मरकर सीधे नर्क पहुंचे।
यमदूत ने कहा : यहां तीन कमरे हैं , खुद ही तय कर लो , किस में रहना है।
पहले में गए तो वहां आग और धुआं भरा हुआ था। सांस लेना भी दूभर।
नेता जी ने कहा : यहां नहीं , दूसरे कमरे में चलो।

दूसरे कमरे में यमदूत बेरहमी से सबकी पिटाई कर रहा था।
वहां का नजारा देखकर नेताजी के होश उड़ गए , डर कर बोले तीसरे कमरे में चलो।

तीसरे कमरे में सब कुछ शांत था। लोग आराम से बैठे खा - पी रहे थे।
नेताजी ने कहा : यहीं ठीक है। वह भी भीड़ में घुस गए। एक कप कॉफी लेकर आराम से कुर्सी पर बैठकर सिप करना शुरू ही किया था कि लाउडस्पीकर पर अनाउंस हुआ : लंच टाइम खत्म , पिटाई शुरू।

Comments

  1. देखे भारत की हसीनाओ को एक क्लिक पर http://guruofmovie.blogspot.in/

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts